लखीसरायः शहर के पचना रोड से पतनेर, मोरमा, तिलोखर होते हुए शेखपुरा जिले को जोड़ने वाली 12 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क के गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके सुधार के लिए प्रशासन की अनदेखी के बाद लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के कॉग्रेस नेता अमरेश कुमार अनीश ने अनोखे तरीके से विरोध किया। अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कॉग्रेस नेता ने पचना रोड स्थित सड़क के गड्ढों में धान रोपने पहुंचे।
धान रोपने के बाद उन्होंने बताया कि लखीसराय पचना रोड से पतनेर,मोरमा,तिलोखर तक करीब 12 किलोमीटर दूरी तक सड़क जर्जर होकर टुकड़े-टुकड़े में गड्ढा बन गया है। आए दिन बाइक और विभिन्न गाड़ियां कीचड़ एवं गड्ढे में फंस जाता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लेकिन हद यह है कि बिहार सरकार कंबल ओढ़कर सोई हुई है। बिहार सरकार को जगाने के लिए उन्होंने आज इस सड़क पर धान रोपनी किया है और सरकार को लानत भेजते हुए कि अगर आपके पास रोड के मरम्मत के लिए साधन नहीं है तो सड़कों को किसानों के हवाले कर दें ताकि इस पर धान की फसल उपजाया जा सकें।
तीन माह में एनडीए ने किया था रोड बनाने का वादा
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय एनडीए प्रत्याशी ने तीन महीने के अंदर सड़क निर्माण का वादा किया गया था लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया। कॉग्रेस नेता अनीश ने स्थानीय विधायक सह सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने समर्थक संवेदक को टेंडर नहीं मिलने के कारण निकाली गई निविदा को रदद करवा दिया और अब फिर से निविदा निकालने का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉग्रेस पार्टी इस सड़क के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी।