गणिनाथ सेवा आश्रम में 77वां महात्मा गणिनाथ जयंती व पूज्यनोत्सव सह सम्मेलन, श्रद्धालुओं ने टेका माथा।

Patna Desk

 

गया शहर के माड़नपुर स्थित कपिलधारा गणिनाथ सेवा आश्रम में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के तत्वाधान में 77वां महात्मा गणिनाथ जयंती व पूज्यनोत्सव सह सम्मेलन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम लोगों ने पूजा अर्चना कर महात्मा गणिनाथ जी के चरणों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

महात्मा गणिनाथ जयंती व पूज्यनोत्सव सह सम्मेलन का शुभारंभ हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष सुमन, टाउन विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार, बाराचट्टी विधायिका ज्योति देवी, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, वार्ड पार्षद मुन्नी देवी, वार्ड पार्षद बंसती देवी एवं सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष और संचालक महामंत्री शिव कुमार ने किया।

इस मौके पर 77वां महात्मा गणिनाथ जयंती व पूज्यनोत्सव सह सम्मेलन को जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने संबोधित करते हुए कहां कि बेटों की तरह बेटियों को भी उसे शिक्षा जरूर दें। मैट्रिक एवं इंटर में 70% ज्यादा अंक लाने वाले मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बच्चों एवं बच्चियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिन्हे पुरस्कृत किया गया। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार, राष्ट्रीय संरक्षक अनिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार पप्पू, उपेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, जीतू कुमार, मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार और अमर कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Share This Article