गण्डक नदी का कटाव ज़ारी,निरोधी कार्यो को अपने गर्भ में समाहित कर तेज़ी से गावँ के स्कूल, आंगनबाड़ी की बढ़ रहा नदी।

Patna Desk

 

इस वक़्त की बड़ी ख़बर बगहा से है जहां गण्डक नदी का कटाव ज़ारी है । यूपी बिहार सीमा से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी इन दिनों फ़िर ठकरहा प्रखण्ड के लोगों को डरा रही है नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव के साथ ही ठकरहा के मोतीपुर हरख टोला का अस्तित्व ख़तरे में आ गया है आलम यह है कि गण्डक नदी यहां हुए कटाव निरोधी कार्यो को अपने गर्भ में समाहित कर तेज़ी से गावँ के स्कूल, आंगनबाड़ी व बिजली टॉवर की ओर बढ़ रही है लिहाजा ज़िला प्रशासन की ओर से ख़ुद डीएम दिनेश राय के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की टीम मौक़े पर कैम्प कर कटाव से बचाव को लेकर एंटी रोजन कार्य में जुटी है नदी तट पर बांध के समीप बम्बू पाइलिंग कर बोरियां डाली जा रही हैं और इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को 24 घण्टे सतत निगरानी का भी आदेश जारी किया है बगहा SDM को इसकी मोनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है ताक़ि कटाव से रिहायशी इलाके के लोगों को निजात मिल सके ।

बता दें कि विगत दो दिन से ठकरहा में कटाव तेज़ हो गया है औऱ आनन फानन में बालू की बोरियों में बालू की जगह मिट्टी भरकर बचाव कार्य किया जा रहा था जिसे डीएम ने गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के बाद बचाव का सख़्ती से निर्देश दिया है हाथी पांव बनाकर बांध को बचाने की क़वायद की जा रही है जबकि हाल ही में करोड़ों की लागत से पीपी तटबंध के समीप नदी तट पर एंटी रोजन कार्य किये गए थे जो धराशाई हो गए हैं यहीँ वज़ह है कि डीएम दिनेश राय ने ख़ुद गंभीरता दिखाते हुए SDM औऱ जल संसाधन विभाग के SE को जिम्मा सौंपा है ।

Share This Article