NEWSPR डेस्क। खबर वैशाली से है। जहां आज फिर अपराधी द्वारा फाइनेंस कम्पनी बैंक लूट की घटना की खबर सुर्खियों में होती। पर अपराधियों के बैंक लूटने की य़ोजना पर तब पानी फिर गया। जब वह बैंक में घुसे और घुसते ही बैंककर्मी ने सायरन बजा दी। सायरन की आवाज सुनकर घबराये अपराधी वहां से निकलने लगे। तभी पुलिस वहां पहुंची और एक को दबोच लिया।
इस घटना का सीसीटी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से अपराधी बैंक में प्रवेश करता है और पिस्टल की नोक पर लूटने की कोशिश करता है। अपराधी के फाइनेंस कम्पनी में घुसते ही सायरन बजा दिया जिससे लूटपाट होने से बच गया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मौके से फरार दो अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जंदाहा बाजार स्थित आशीर्वाद फाइनेंस बैंक के खुलते हू उसमें हथियारबंद तीन अपराधी लूटपाट की नियत से दाखिल हुए थे। तीन में से दो के हाथ में पिस्तौल था। बैंक के मुख्य गेट से पिस्तौल लहराते हुए बैंक के अंदर दाखिल होते हैं लेकिन उनके दाखिल होते हैं बैंक कर्मी को बात समझ में आ जाती है इससे पहले अपराधी बैंक कर्मियों को गन पॉइंट पर ले पाते बैंक कर्मी ने आपातकालीन सायरन के बटन को दबा दिया, जिससे सारण के जोरदार आवाज को सुनते ही बैंक के अंदर घुसे अपराधी भाग निकले।
इसी दौरान जंदाहा पुलिस की गश्ती जीप पास से गुजर रही थी। पुलिस भी गाड़ी रोक कर दौड़ी और इस तरह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तार आरोपी के बारे में पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।