गया के तालाब में गिरी थी 5 साल की लड़की, पितृपक्ष मेला को लेकर लाखों की संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्री, प्रशासन ने कही अलर्ट रहने की बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 के अवसर पर लाखों की संख्या में तीर्थयात्री विभिन्न सरोवरों में पित्र तर्पण करने पहुंच रहे हैं। सरोवर में गहरा पानी है, इसे ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के पहल से सभी तीर्थ यात्रियों को विभिन्न सरोवरों में तर्पण के दौरान सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी महत्वपूर्ण सरोवरों में एसडीआरएफ की टीम, पर्याप्त संख्या में गोताखोर तथा नाव को उपलब्ध रखा गया है, ताकि विपरीत परिस्थिति में तुरंत रेस्पॉन्ड करते हुए यदि कोई व्यक्ति सरोवर में गिरते हैं तो उनकी जान बचाया जा सके।

बता दें कि रूक्मिणी तालाब गया में एक 5 साल की लड़की गिर गयी। वहां बोट के साथ डियूटी पर तैनात सोनू कुमार एवम शैलेश कुमार आजाद ने छलांग लगाकर बच्ची को निकाला। प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्बुलेंस के द्वारा मगध मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया।  उपचार होने के बाद अभी होश में आ गयी हैं।

पूछताछ के बाद पता चला कि बच्ची रुक्मिणी तालाब के बगल की है। बच्ची से संबंधित जानकारी लेने पर पता चला कि माडनपुर निवासी अखिलेश पासवान तथा निरमा देवी की बच्ची है। जिला प्रशासन आये तीर्थ यात्रियों तथा जिले वासियों से अपील करता है कि विभिन्न घाटों पर बिना कारण भीड़ ना लगावे।  सभी सरोवरों में गहरा पानी है छोटे बच्चे को सरोवर से दूर रखें।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article