NEWSPR डेस्क। गया कॉलेज में छात्र जदयू संगठन के द्वारा अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष के ख़िलाफ़ गया कॉलेज के प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा गया कि कॉलेज के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष विनोद कुमार के द्वारा विभाग के छात्र छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।
जहां एक तरफ 2 सालों के बाद एग्जाम की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं दूसरी ओर विभाग के विभागाध्यक्ष के द्वारा छात्रों को असाइनमेंट देने के प्रति मानसिक तनाव दिया जा रहा हूं। साथ ही कहा कि पूरे विश्वविद्यालय के अंदर कोई भी कॉलेज में असाइनमेंट की मांग नहीं की गई है। परंतु गया कॉलेज में ही अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष विनोद कुमार जी के द्वारा जबरन प्रेशर दिया जा रहा है।
जब इस समस्या को लेकर हम सभी छात्रों ने विभागाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया तो विभागाध्यक्ष ने धमकी दिया और कहा कि जो करना है कर लो, और लड़कियों से बदतमीजी करने लगे। इस बीच विभाग की कई छात्राओं ने विभाग अध्यक्ष विनोद कुमार के प्रति छेड़खानी एवं अभद्र से बात करना एवं प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। इसके साथ ही कहा कि इसी विभाग की महिला प्रोफेसर डॉ प्रदर्शनी कुमार ने 2 महीना पहले ही इस विभाग के विभागाध्यक्ष पर मेंटली हैरिस एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुके हैं।
फिर भी यह विभागाध्यक्ष मैं बदतमीजी करने का प्रयास किया। इसी समस्या को लेकर हम लोगों ने कॉलेज प्रशासन के समस्त अपने बातों को रखा को ज्ञापन सौंपा और प्राचार्य से मांग किया कि जल्द से जल्द ऐसे विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए। मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि इस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
तो हम लोग अनशन पर बैठेंगे। प्राचार्य की अनुपस्थिति में गया कॉलेज के उप प्राचार्य ने ज्ञापन स्वीकार किया एवं आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अंजली शर्मा ,काजल सिंह, रितेश सिंह रोशन कुमार ,राहुल कुमार ,सागर कुमार सौरभ कुमार ,हिमांशु कुमार, रवि रंजन कुमार, रिजवान शिव शक्ति सिंह, गोरेलाल अमरजीत कुमार समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
गया से मनोज की रिपोर्ट