गया जिला शिक्षा पदाधिकारी गया के् अध्यक्षता में समर कैंप के सभी पॉइंट आप कांटेक्ट का समीक्षात्मक बैठक किया गया।

Patna Desk

गया जिला शिक्षा पदाधिकारी गया के् अध्यक्षता में समर कैंप के सभी पॉइंट आप कांटेक्ट का समीक्षात्मक बैठक किया गया जिसमें मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया और यह निर्णय लिया गया जो निम्नवत है।

1.सभी स्वयंसेवक का रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बेबलिंक मे करना सुनिश्चित करेंगे।

2.सभी स्वयंसेवक द्वारा चयनित बच्चों का बेसलाइन 1 जून तक संधारण करना सुनिश्चित करेंगे ।

3.सभी स्वयंसेवक कल विद्यालय में जाएंगे और संबंधित प्रधानाध्यापक से मिलेंगे और समर कैम्प के लिए वर्ग 6 और 7 बच्चों का सूची लेकर जाँच कर बच्चों का चयन करेंगे ।

4. जिन विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में कोई स्वयं सेवक नहीं है वहां स्वयं सेवको का चयन करेंगे।

5. वैसे स्वयं सेवक जिनको अभी तक प्रशिक्षण नही मिला है उनको कल हर हाल प्रशिक्षण दे देंगे ताकि बच्चे का चयन कर समर कैम्प मे भाग ले सके ।

और अंत मे जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजदेव राम जी के द्वारा बोला गया की हमारे गया जिला के कोई भी बच्चा जिनको कहानी पढ़ने में कठिनाई हो रही हो वे समर मे छूटना नही चाहिए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) असगर आलम खान और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) श्रीमती प्रिया ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) श्री दुर्गा यादव भारती, डायट प्रिंसिपल श्री अजय कुमार शुक्ला और प्रथम संस्था से शक्ति कुमारी मिथिलेश कुमार , के वाई पी से विजय कुमार मौजूद थे ।

Share This Article