गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Patna Desk

गया- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गया गिरफ्तार, वही चोरी का सामान खरीदने वाला चाकन क्षेत्र का रहने वाला युवक राहुल कुमार को भी किया गया है गिरफ्तार, गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है जानकारी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले कई दिनों से गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और धनबाद के रहने वाले दो युवकों को चोरी के सोने के कंगन, बांग्लादेशी मुद्रा के साथ-साथ चोरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के साथ किया गया है गिरफ्तार उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस इस गिरोह पर नजर बनाई हुई थी सूचना मिली कि गया कॉलेज खेल परिसर में यह चोर चोरी के सामान की खरीद बिक्री के लिए आए हुए हैं जिस पर विशेष टीम ने छापेमारी करते हुए इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है हालांकि पुलिस को देखकर दो चोर भाग गए लेकिन पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है बहरहाल इन चोरों के द्वारा जिस तरीके से आतंक मचाया गया है गया जिले के कई थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उसका फुटेज सामने आया है आप सीसीटीवी कैमरे में देख सकते हैं किस तरीके से यह पहले रेकी किया करते थे जिसके बाद यह लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

Share This Article