गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन,3 लोग गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के गया जिले मे बिहार पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार! यह उक्त बातें एडिशनल एसपी जावेद इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी वही इस संदर्भ में एडिशनल एसपी जावेद इकबाल ने बताया कि गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी चाकद में कुछ लोगों के द्वारा अवैध हथियार का तस्करी करते है और हथियार को बेचते है!

इस जानकरी के अनुसार एक स्पेशल टीम गठित कर चकन्द के चातर घाट के पास पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे भागने के दौरान तीन लोगों को पकडा गया! पकड़े गए अपराधी का नाम मों० अरमान, मों० गोल्डन और विपिन विश्वकर्मा है ये तीनों के पास से हथियार गोली और मोबाइल तथा मोटरसाइकल बरामद किया गया उन्होंने यह भी बताया कि जब इसके बारे मे पुलिस इनलोगों पूछताछ की तो इनलोगों ने कुछ नहीं बताया! उनकी निशानदेही पर तुरंत पुलिस गया के मुफस्सिल थाना के अबगिला मे विपिन विश्वकर्मा के घर मे छापेमारी की गई छापेमारी घर से हथियार बनाने वाले सामग्री को जप्त किया गया और साथ ही अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किया गया है! उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी क्रम मे ही मों० अरमान के घर मे भी छापेमारी की गई है उसके घर से भी 315 बोर और 12 बोर की कुल 256 गोली बरामद की गई है और साथ साथ तीन छोटा हथियार और एक बंदूक और हथियार बनाने वाला सामग्री मोबाइल तथा मोटरसाइकल बरामद की गई है और साथ ही साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने यह भी बताया इस मामले में और भी लोग शामिल है पुलिस छापेमारी कर उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

Share This Article