गया में अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप।

Patna Desk

 

गया में कोतवाली थाना अंतर्गत एक निजी क्लीनिक में डॉक्टर की लापरवाही से एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत जीबी रोड स्थित गोल पत्थर के समीप डॉ. एम.एस अली क्लीनिक में 7 वर्षीय मोहित कुमार जख्म के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि रोहतास जिले के समुहता गांव के रहने वाले सात वर्षीय मोहित के किडनी के पास जख्म इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने सुबह चार घंटा ऑपरेशन किया, उसके बाद बच्चा होश में नहीं आया। उनके लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि बच्चे का ऑपरेशन के समय नस काट दिया, जिससे बच्चे की जान गई है।

वही डॉ. एमएस अली ने बताया कि मेरे द्वारा किसी तरह का लापरवाही नहीं की गई है।इधर, हंगामा के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची हुई है।

 

Share This Article