गया में जब्त देसी विदेशी समेत कई शराब का विनिष्टकरण, पुलिस विभाग ने किया हजारों लीटर शराब नष्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया शेरघाटी में उत्पाद विभाग रेल पुलिस और पुलिस विभाग द्वारा जप्त की गई देसी शराब, विदेशी शराब बीयर और महुआ फूल को नष्ट कियागया। यह विनिष्टकरण का कार्य बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहू दाग वन विभाग की जमीन गोखला नदी के किनारे अधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर शेरघाटी एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती और शेरघाटी SDM अनिल कुमार रमन मौजूद रहे।

बता दें की बिहार में जबसे शराबबंदी हुई है तबसे शराब माफिया बढ़-चढ़कर शराब की तस्करी में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन उत्पात अधिकारी और रेल अधिकारी सभी इन तस्करों का कमर तोड़ने में लगे हैं। आए दिन उत्पात अधिकारी द्वारा बड़ी-बड़ी ट्रकों में भरकर ले जा रहे शराब को इन अधिकारियों ने पकड़ा है। जिसको लेकर इतनी भारी मात्रा में शराब जमा हो जाती है।

जिन्हें अधिकारियों द्वारा रखना भी मुश्किल हो जाता है। आज देसी शराब की 571 लीटर, विदेशी शराब 6212 लीटर, बीयर 436 लीटर, चुलाई शराब 4580 लिटर और महुआ फूल 4671 किलो को विनष्ट किया गया। वहीं उत्पाद निरीक्षक अरविंद प्रसाद ने बताया कि गया जिला अधिकारियी डॉ0 एस एम त्यागराजन के निर्देश पर सभी जब्त की गई शराब को विनिष्ट किया जा रहा है।

शेरघाटी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article