NEWSPR डेस्क। गया में भूत-प्रेत के डर से सैकड़ों हिन्दुओं ने अपना धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। आपको सुनने में ये अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन ये सच्चाई है। मामला महादलित टोला दुबहल और बेलवाटांड़ कहा है। यहां के सैंकड़ों लोग धर्म परिवर्तन कर हिन्दू से ईसाई हो गए हैं। लोगों ने अंधविश्वास के कारण भूत-प्रेत के भय से ईसाई धर्म को अपनाया है। लेकिन ईसाई धर्म अपनाने का यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कई लोग दलित टोला दुबहल एवं बेलवा टांड गांव पहुंचे और धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को वापस हिंदू धर्म में लाने के लिए समझाने का प्रयास किया।
दलित टोला दुबहल की एक म हिला ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को भूत-प्रेत काफी तंग करते थे, जब से ईसाई धर्म अपनाया है, हम चैन से है। घर के बच्चों की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से लेकर नीम-हकीम तक को दिखाया, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला, तब मशीनरी के लोगों ने संपर्क किया और उनके द्वारा प्रभु यीशु से प्रार्थना की गई और हमारे घर के बच्चों की तबीयत ठीक हो गई। तभी से हमलोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है। हम लोग स्वेच्छा से ईसाई धर्म में शामिल हुए हैं। कहीं से किसी तरह का दबाव नहीं है।