गया में सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत, 1001 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर किया पैदल मार्च

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के नीमचक बथानी प्रखंड के होरीडी गांव में सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत किया गया। इस यज्ञ में 1001 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर 5 किलोमीटर पैदल मार्च करके झरना से पानी लाकर देवी मंदिर की स्थापना के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया।

151 हिंदू धर्माबली बनारस के साधुओं के द्वारा मंत्र जाप करके यज्ञ की शुरुआत की गयी। ऋषि-मुनियों के साथ हजारों महिलाओं ने मंत्र का उच्चारण करके विश्व शांति समाज शांति और रोजगार में प्रोन्नति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस यज्ञ में अमरेंद्र कुमार, इंदु कुमारी और समस्त होरीडी ग्राम वासियों के द्वारा यज्ञ को सफल बनाने में कठिन परिश्रम के साथ लोगों ने विभिन्न तरह से योगदान देकर के अपनी सहभागिता का उपस्थिति दर्ज कराई।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article