गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और टीकाकरण के उद्देश्य से U-WIN नाम से नया कार्यक्रम हुआ लॉन्च।

Patna Desk

 

अब गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और टीकाकरण के उद्देश्य से U-WIN नाम से नया कार्यक्रम लॉन्च किया है। इस ऐप का इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण और टीकाकरण करने, प्रसव को रिकॉर्ड करने, नवजात को पंजीकृत करने, जन्म के बाद टीके की खुराक देने और अन्य टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।

यू-विन पर टीकाकरण सेवाओं, टीकाकरण की ताजा स्थिति, वितरण, नियमित टीकाकरण सत्र कराने की योजना और एंटीजन-वाइज कवरेज जैसी जानकारी जुटाई जाएगी। यू-विन पर सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के टीकाकरण के लिए व्यक्तिगत ट्रैकिंग, आगामी खुराक और ड्रॉपआउट के फॉलो-अप के लिए डिजिटल पंजीकरण किया जा सकेगा। इससे रिकॉर्ड सहित पूरी टीकाकरण प्रणाली डिजिटल हो जाएगी, जिससे लाभार्थियों को ट्रैक करना आसान हो जाएगी।

बता दें कि यूआईपी के तहत टीकाकरण रिकॉर्ड को अब तक मैन्युअल रूप से बनाए रखा जा रहा है। यह फिजिकल रिकॉर्ड रखने की परेशानी को दूर करेगा। यह डिजिटलीकरण और वास्तविक समय के आधार पर टीकाकरण की स्थिति को अपडेट करने में सक्षम होगा। लाभार्थी पहले से टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे। पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का डिजिटलीकरण होने के बाद लाभार्थियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र मिल जाएंगे और वे उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं। इन प्रमाणपत्रों को डिजी-लॉकर्स में रखा जाएगा।

Share This Article