गर्मी की कहर से लोग हो रहे परेशान,विभाग ने जारी की चेतावनी…

Patna Desk

NEWSPR DESK- राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी अब जानलेवा होने लगी है।बता दे की  अब तक गर्मी से तीन लोगों की मौत हुई है। बढ़ती गर्मी के कारण अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ातरी हो रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी गुरूवार को लगातार दूसरे दिन तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

बालोतरा जिले के पचदरा में रिफाइनरी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेश यादव था और वो यूपी के गाजीपुर का रहने वाला था। सुरेश रिफाइनरी निर्माण में मजदूरी कर रहा था। अचानक सुरेश की तबियत बिगड़ी तो उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सुरेश की मौत का कारण तेज गर्मी बताया जा रहा है।

Share This Article