NEWSPR DESK- गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए रेलवे के तरफ से एक अच्छी खबर है. ट्रेनों में बहुत भीड़ हो गई है, वहीं कई पॉपुलर डेस्टिनेशंस पर टिकट पहले ही फुल हो चुके हैं.
ऐसे में नए पैसेंजर्स को वेटिंग लिस्ट में जा सकते हैं और उन्हें कन्फर्म टिकट मिलने की बहुत कम संभावना रहती है. ऐसे में redBus की redRail ऐप ने ट्रेन यात्रियों को कन्फर्म टिकट बुकिंग में मदद करने के लिए दो नए फीचर लॉन्च किए हैं. इनमें एक ‘सीट गारंटी’ और दूसरा ‘कनेक्टिंग ट्रेन्स’ है. ये दोनों नए फीचर वेटलिस्टेड ट्रेन टिकटों की चुनौतियों को कम करने में मदद करेंगे.
रेडरेल में ‘कनेक्टिंग ट्रेन’ फीचर भी उपलब्ध है जो सीधी ट्रेनों के पूरी तरह फुल हो जाने पर वैकल्पिक ट्रेनों की सूचि प्रदान करता है. जब सीधी ट्रेनें पूरी तरह से बुक हो जाती हैं और टिकट वेट लिस्ट में होता है तो यह फीचर रूट के बीच में आने वाली ट्रेनों और वैकल्पिक रूट के बारे में जानकारी देता