गर्मी की तल्खी में बढ़ोतरी से जलस्तर में कमी आने से चापाकल हो रहे खराब,दुरुस्त करने के लिए चलंत वाहन को किया रवाना

Patna Desk

 

NEWSPR VIDEO भागलपुर:  गर्मी की तल्खी में बढ़ोतरी से जलस्तर में कमी आने लगी है इससे चापानल खराब भी होने लगे हैं गर्मी की मौसम शुरू होते भी पीएचईडी विभाग ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए चापाकल मरम्मत दल का गठन कर प्रखंडों के लिए रवाना किया है, अब धीरे-धीरे ताल तलैया सहित घर बाहर लगे चापाकल सूखने लगेंगे इसी को देखते हुए विभाग मार्च माह तक सभी चापाकल को मरम्मत करने का लक्ष्य रखा है ताकि अप्रैल माह से आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके जिले में पेयजल की समस्या से निपटने को प्रशासन ने यह इतिहास कदम उठाया है जिसको लेकर आज जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पश्चिम के द्वारा चापाकल मरम्मती दल के जागरूकता रखो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वहीं भागलपुर नगर निगम ने इसको लेकर हेल्पलाइन भी जारी किया है जिसका नंबर है 0641 2400097, अब आपके आसपास के भी चापानला अगर खराब है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर डायल कर इसकी सूचना दे सकते हैं।

Share This Article