गर्मी के दस्तक के पूर्व ही पीएचडी विभाग की ओर से चापाकल मरम्मती का कार्य शुरू।

Patna Desk

 

ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक प्रखण्ड के खराब चापकलों की मरम्मती हेतु 2-2 मरम्मती दल की गाड़ियों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, तकनीशियन एवं कनीय अभियंता के द्वारा खराब चापाकलों का सर्वे किया गया है, जिसमे लगभग 6,000 से ज्यादा चापाकल बंद होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पीएचडी को निर्देश दिया गया है कि सही ढंग से चापाकल का मरम्मत ई हो तथा जहां पर मरम्मत की हो वहां के जनप्रतिनिधि तथा आम लोगों को जानकारी जरूर रहे। कहीं भी शिकायत न मिले। पूरी पारदर्शिता में कार्य मरामति कार्य करवाये। उन्होंने कहा कि काफी पहले चापाकल को मरम्मत करवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है उम्मीद है कि अप्रैल के पहले काफी राहत मिलेगा तथा खराब चापाकल को ठीक कराया जाएगा।

कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, गया ने बताया गया कि गर्मी के दिनों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए आज सभी प्रखंड के लिये 2-2 चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित खराब चापाकलों की मरम्मती यथाशीघ्र की जाएगी एवं इसकी निगरानी तकनीशियन, कनीय अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण गया टाउन, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण शेरघाटी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article