गलत बिजली बिल के खिलाफ लोजपा (रामविलास) का एक दिवसीय महाधरना

Patna Desk

 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की रोहतास जिला इकाई ने बिहार में बढ़ रही बिजली बिल अनियमितताओं को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम में एक दिवसीय महाधरने का आयोजन किया। धरने को संबोधित करते हुए रोहतास जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में बढ़ रही बिजली बिल अनियमितताओं को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिजली की अनियमिताओं के विरुद्ध अब लोगों को जागरूक करते हुए नागरिक रिपोर्ट कार्ड बनायेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की बिजली कम्पनियों ने 40 प्रतिशत दाम बढ़ाने के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग में पेटिशन फाईल किया है। जिसमें बहुत सारे तथ्य छुपायें गयें है। साथ हीं दूसरे राज्यों की तुलना में यहां महंगी बिजली की खरीद, अत्यधिक ट्रांस्मीशन लॉस तथा सरकारी विभागों में बकाया है।

जिसको देखते हुए लोजपा (रामविलास) बिहार सरकार से बिजली के दामों में 30 प्रतिशत की कटौती करने, बीपीएल परिवारों को प्रति माह 150 यूनिट फ्री बिजली देने, रोजगार के प्रोत्साहन के लिए अंडा देने वाले मुर्गी फार्म के तर्ज पे कोल्ड स्टोरेज, राईस मिल एवं अन्य एलाईड एग्रीक्लचर उद्योग को कृषि दर पे बिजली देने, अनाप-शनाप बिलिंग पर रोक लगाने एवं हर स्मार्ट प्रिपेड मिटर पर मिटर रिडिंग टेस्ट सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से देने की मांग करती है तथा जिन पुराने मिटर्स पे अत्यधिक बिलिंग की शिकायत आ रही है उसे बदलने का अनुरोध करती है। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की मनमानी से राहत मिल सके। धरने के दौरान राजीव रंजन सिंह उर्फ टुटुल, दशरथ पासवान, विनोद सिंह, प्रेमतोष कुमार बंटी, धर्मेंद्र प्रसाद, वकील पासवान, छोटेलाल पासवान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article