NEWSPR डेस्क। यात्री बस में गांजे की तस्करी होने की सूचना पर जब पुलिस बस के भीतर रखे बैग को खँगालने लगी तो पुकिस वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्योंकि उस बैग में गांजा न होकर करोड़ों रुपये का सोना था। जी हां, सोना, वह भी थोड़ा नहीं पूरे 21 किलो ।
पूरा मामला दुर्ग का है। दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की यात्री बस नवीन ट्रेवल्स में एक बैग है जिसमे कई किलो गंजा है। इस सूचबा पर दुर्ग कोतवाली पुलिस बस स्टैंड आयी और चैकिंग के लिए सीधे नवीन बस के अंदर घुसी। पूलिस ने जब बस में रखे बैग की तलाशी शुरू की तो पुलिस वालों के होश उड़ गए क्योंकि उस बैग में गांजा नहीं बल्कि बैग सोने से भरा था ।
बैग के भीतर इतने भारी मात्रा में सोना देख पुलिस बैग को कोतवाली थाना लेकर आ गयी। पुलिस ने जब छान बीन शुरु की तो पता चला कि सोना sun & sun ज्वेलर्स और गोलछा ब्रदर्स का था। दोनो कोतवाली आये और सोने का पक्का बिल पुलिस को दिखाया तब जाकर पुलिस ने उन्हें सोना सुपुर्द किया।