NEWSPR डेस्क। भागलपुर विधायक एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर अपने निवास स्थान से तीन मूर्ति चौक तक पदयात्रा कर महात्मा गांधी सहित इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी जी के विचारों और नीतियों को बीजेपी खत्म करने का काम कर रही है। विधायक ने कांग्रेस परिवार से विनती की है कि वह गांधी जी के विचारों पर आगे चले और देश को बढ़ाने का काम करें। पदयात्रा के दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित आम लोगों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया।
कुशेश्वर स्थान सीट पर कांग्रेस का दावा : इस दौरान भागलपुर बिहार के दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में सीट को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस मामले पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस की है और कांग्रेस पार्टी वहां से चुनाव लड़ेगी। जबकि तारापुर सीट आरजेडी के हिस्से में थी जिस पर वह अपना प्रत्याशी देगी। वही उन्होंने दावा किया है कि कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।