गांधी जयंती पर कॉलेज में स्वच्छता अभियान, महिला और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के सरदार Bल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर समाजसेवी स्वयंसेवक शिवम कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई किया गया। इस माध्यम से गांधी जी का जो स्वच्छ भारत का सपना था उसके प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

बता दें कि गांधी जी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया था। उनका मानना था कि जब तक भारत स्वच्छ नहीं होगा तब तक हमारा देश विकसित नहीं होगा। उन्हीं के सपने को साकार करने के लिए समय-समय पर सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों के द्वारा सफाई अभियान चलाया जाता है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता को लेकर विशेष पहल किया गया। जिसके तहत घर-घर शौचालय एवं कचरा प्रबंधन को लेकर विशेष योजनाएं चलाई जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता का महत्व बताते हुए लोगों को जानकारी दिया गया की हमें अपने आसपास की गली को साफ सफाई करके रखना चाहिए क्योंकि गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा रहता है इसलिए साफ सफाई एवं कचरा का उचित प्रबंधन करके बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित तमाम लोगों के द्वारा साफ सफाई का संकल्प लिया गया और अपने घरों का कचरा एक जगह इकट्ठा करके प्रबंधन का भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर खुशबू कुमारी, दुर्गा कुमारी, मनीषा कुमारी परिधि कुमारी, अनन्या पांडे, अंशिका कुमारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article