NEWSPR डेस्क। पटना में गांधी मैदान थाना के दारोगा ने खुदकुशी कर ली है। दारोगा देवेन्द्र यादव ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि दो दिनों से उनका शव कमरे में बंद पड़ा था। जब कमरे से दुर्गन्ध आने लगी तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। ये घटना बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के धोबी टोला की है। यहां दारोग देवेन्द्र यादव एक साल से किराये पर रह रहे थे।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…