गांधी सेतु पर जाम की समस्या अब खत्म, 7 जून को नितिन गडकरी करेंगे पुल का उद्घाटन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना से उत्तरी बिहार जाने वाले लोगों को गांधी सेतू के दूसरे लेन के शुरु होने से आवागमन में काफी सहुलियत होने वाली है। खास कर हाजीपुर जाने के लिए जाम से मुक्ति मिल जाएगी। गांधी सेतु के दूसरे लेन का 7 जून को उद्घाटन किया जाएगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा तकरीबन 13,585 करोड़ की लागत वाली 15 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

गांधी सेतु मरम्म़तीकरण के लिए महीनों से बंद पड़ा हुआ था। फिलहाल एक लेन से ही वाहनों का आवागमन तो होता था, जिससे गाड़ियों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दूसरे लेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और अपर मुख्यम सचिव प्रत्य य अमृत ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन नवीन मंगवार को सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

उसके उपरांत हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यकमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। गांधी के सेतु का सुपर स्ट्रुक्चरर काफी आधुनिक है, इसके निर्माण पर 1800 करोड़ की लागत आयी है। नितिन गडकरी बिहार की में 9 परियोजनाओं का शिलान्याास करेंगे। नितिन नवीन ने इस मौके पर बताया कि जे0पी0 गंगा पथ और मीठापुर ब्रििज का उद्घाटन भी इसी माह किया जाएगा।

Share This Article