NEWSPR डेस्क। देश के दूसरे सबसे बड़े स्टील ब्रिज और एशिया के सबसे बड़े पुल गांधी सेतु पूर्वी लेन का मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया। अब उत्तर बिहार के साथ ही हाजीपुर से पटना हर रोज आने जाने वालों को बड़की राहत मिलेगी। जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
बता दें कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर सुपर स्ट्रक्चर पूरी तरह बनकर तैयार हो गया। जिसके बाद आज उसे खोल दिया गया है। गंगा नदी पर पटना और हाजीपुर के बीच बने महात्मा गांधी सेतु की पुनर्निर्मित दूसरी लेन के लोकार्पण सहित 13 परियोजनाओं का आज गडकरी ने शिलान्यास किया है। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यामंद राय समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।