गांधी हस्तशिल्प मेला का मेयर-डिप्टी मेयर ने फीता काटकर किया उद्घाटन, जानिए किस तरह की चीजें होंगी उपलब्ध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गांधी हस्तशिल्प मेला का गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। गांधी हस्तशिल्प मेला का आयोजन 14 जून से लेकर 23 जून तक चलेगा। गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद गांधी मैदान में गांधी हस्तशिल्प शिल्प मेला लगाया गया है।

इस मेला में भारत के हस्त शिल्पकारो द्वारा 20 राज्यों से 80 स्टाल लगाए गए हैं। वहीं मेला के निदेशक हितेश कुमार पाठक ने बताया कि इस मेला में गया वासी एक ही छत के नीचे आकर घरेलू सामानों से लेकर उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी कपड़े, बनारसी साड़ी, भागलपुर सूट, ड्रेस मैटेरियल, राजस्थानी अचार, उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन, लेडीज पर्स, लुधियाना कॉटन सॉक्स, ज्वाला, खादी ग्राम उद्योग क़ी दवाईयां, खुर्जा क़ी क्रॉकरी, ब्रांडेड पेंट, सर्ट, बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ, जयपुर माउथ फ्रेशनर बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने और महिलाओं के लिए सामानों की खरीदारी कर सकेंगे। यह मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article