NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में आजादी के 75 साल बीत जाने के बावजूद भी गांव की सड़कें बदहाल है। गांव की सड़कें ऐसी हैं कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है। हद तो तब हो जाती है, जब गांव के लोग बीमार हो जाते। तो उन्हें अस्पताल जाने की कई तरह की जद्दोजहद उठाने पड़ते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं देव प्रखंड के कंन्तरी गांव आजादी के बाद आज तक के इस गांव की सड़कें नहीं बन पाई।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत से कई गांव की मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना चलाई जा रही लेकिन इस गांव की सड़क की बदहाली देखकर सरकार की पोल खोलती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि बरसात होने पर कच्ची सड़क की हालत बद से बदतर हो जाती है। लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। सबसे कठिन दौर उस वक्त होता है।
जब किसी मरीज को आपात स्थिति में अस्पताल ले जाना पड़ता है। ग्रामीण मरीज को वैसे स्थिति में कंधे पर टांग कर ले जाना पड़ता है। खासकर स्कूल के शिक्षकों को आने जाने में बहुत ही परेशानी होती है। ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर मुखिया विधायक सांसद से कई बार गुहार लगाया लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है और अब ग्रामीण आक्रोश होकर जिला मुख्यालय जाने को मजबूर है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट