ऋषिकेश
नालंदाः सरमेरा क्षेत्र के कैनार कला मे खेत में बकरी चरने के विरोध में गांव के ही रामप्रसाद मांझी,गौतम मांझी,चंदू मांझी समेत चार लोगों के द्वारा रामविलास पासवान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
बकरी चराने का किया था विरोध
मृतक के पुत्र जितेंद्र पासवान ने बताया कि शुक्रवार को हमारे पिता खेत पर गए थे इसी बीच में रामप्रसाद मांझी का बकरी हमारे खेत में चरने लगा इसके विरोध करने पर रामप्रसाद मांझी उनके अन्य 3 समर्थकों के साथ रामविलास मांझी को लाठी डंडा और ईंट से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल के परिजनों के द्वारा घायल दशरथ मांझी को बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया परिजनों ने बताया कि पिछले 28 तारीख को ही खेत में बकरी चरने को लेकर विवाद हुआ था और इस विवाद में कहासुनी हुई थी।