गांव के दबंगों ने घर में घुसकर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, रंगदारी नहीं देने पर रायफल से फायरिंग, बुरी तरह से दहशत में किसान परिवार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर में देरशाम गांव के दबंग अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक किसान के घर में ताबड़तोड़ फायरिंग की है। वहीं किसान के परिवार गीता देवी, संगीता देवी ने बताया कि 30 जुलाई को देर शाम घर में गांव के दबंग अपराधी विकास यादव, राकेश यादव, घनश्याम मंडल, जाहुल कुमार के साथ अन्य दस कि संख्या में उनके सहयोगी थे।

जो घर में ताबड़तोड़ रायफल से फायरिंग किया है। गांव के दबंग अपराधियों द्वारा दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जिसके नहीं देने पर गांव के दबंग अपराधियों ने घर में रायफल से फायरिंग की। गोलियां घर सहित आसपास के घर के लोगों के दिवार पर जा लगी।

बता दें कि लगभग 60 गोलियां ताबड़तोड़ चलाई गई हैं। पुर्व में भी रंगदारी नहीं देने पर घर पर गोलीबारी की गई थी लेकिन कोई सबूत नहीं होने पर कार्रवाई नहीं हुई थी। इसबार गोलीबारी वीडियो में साफ पता चल रहा है। इस घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन मे जुट गई  हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर किसान का परिवार पुरी तरह से डरा सहमा हुआ है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article