दरभंगा – हायाघाट थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में गाड़ी की साइड लेने के विवाद में हुई मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस प्रकार दो पक्ष आमने-सामने होकर सड़क पर लाठी डंडा लेकर सड़क पर आ जाते हैं और फिर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगते हैं। जिसमे दोनों पक्षों से एक महिला समेत दस लोग घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस से मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है।
वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो बुधवार की रात की है। हायाघाट के रसुलपुर गांव में प्रमोद महतो और मो. मुमताज के बीच गाड़ी की साइड लेने के विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जिसमें तकरीबन 10 लोग घायल हो गए। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद से यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही हायाघाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी को साइड कराने को लेकर यह विवाद हुआ है। पहले दो लोगों के बीच गाड़ी साइड करने को लेकर बकझक हुई। देखते ही देखते बात बढ़ते-बढ़ते दोनों लोग के बीच मारपीट हो गई। इस बीच मारपीट से आहत एक पक्ष अपने घर जाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद दर्जनों लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही शांति- व्यवस्था कायम करने के लिए हम लोग दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। वहीं उन्होंने बताया कि दोनों पक्षो के तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।