विकास सिंह
आरा : भोजपुर के जगदीशपुर स्थित कुंवर सिंह किले के गार्ड को पीट कर शरारती तत्वों ने कुंवर सिंह संग्रहालय पर पेंट से अपराधियों का अड्डा लिख दिया है। वीर कुंवर सिंह किले में स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय की पहली मंजिल पर उजले रंग की पेंट से -वीर कुंवर सिंह किला अपराधियों का अड्डा लिख देने से अफरा – तफरी मच गई। गार्ड की सूचना पर इन तत्वों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम अरुण कुमार ने थानाध्यक्ष को लिख कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बता दें कि शरारती तत्वों इससे पाले भी कई बार कुंवर सिंह संग्रहालय व किला पर लिखावट व छेड़छाड़ की है, जिससे लोगों में आक्रोश है। कुछ साल पहले भी किले पर शरारती तत्वों ने पेंट कर दिया था। प्रतिमा से छेड़छाड़ की थी। संग्रहालय की पहली मंजिल पर आपत्तिजनक बात लिखे जाने से यह कयास लगाया जा रहा है कि यह हरकत जानबूझ कर की गई है। किला परिसर पूर्व में भी जुआरियों व शराबियों का अड्डा रहा है। अब तो हेरोइन बेचने वालों के लिए भी सेफ जोन बन गया है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से कई बार कार्रवाई की गई है पर नतीजा ढाक के तीन पात वाला रहा। कुछ दिनों स्थिति ठीक-ठाक रहने के बाद फिर ताश, जुआ, शराब, अपराधी किस्म के लोगो का अड्डा बन जाता है। लोगों का यह भी कहना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में अखिर इस तरह का आपत्तिजनक स्लोगन क्यों लिखा गया है? आखिर बाबू वीर कुंवर सिंह का किला संग्रहालय एवं परिसर कौन देख रहा है?