अपने गिरवान में झांक कर देखे, लालू -तेजस्वी पर स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे का बड़ा तंज

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – तेजस्वी यादव के द्वारा लॉ इन ऑर्डर पर उठाए गए सवाल पर स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे का बड़ा बयान सामने आया है. जहाँ उन्होंने कहा की बिहार के इतिहास को समझने की कोशिश करें तो बिहार के अंदर अपराधियों को संरक्षित करने का काम किसी एक पार्टी ने किया वह राष्ट्रीय जनता दल ने किया.यदि किसी एक नेता ने अपराधियों को महिमा मंडित किया उस नेता का नाम लालू प्रसाद यादव है.यदि किसी मुख्यमंत्री के राज्य में मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों का डील होता था तो दो मुख्यमंत्री का नाम आता है लालू प्रसाद यादव और श्रीमती राबड़ी देवी.

किसी सरकार के बारे में हाईकोर्ट की टिप्पणी देखी जाए तो राजद की सरकार के संदर्भ में ही टिप्पणी था कि यहा जंगल राज्य है.जिसके ऊपर इतने सारे आरोप लगे हैं उसको अपने गिरवान में झांक कर देखना चाहिए.बिहार को अभी भी अपराधियों को आगे राजनीतिक रूप से बढ़ाने में राजद कहीं भी पीछे नहीं है.लोकसभा चुनाव में ही उन्होंने जैसे उम्मीदवारों को उतारा वह सब को मालूम है कैसे-कैसे अपराधियों को टिकट दिया है.जो अपराधियों को राजनीति में आगे लाना चाहता है उसको अपने गिरवान में झांककर देखना चाहिए.इनको अपने पिताजी के इतिहास को पूरा पढ़ना चाहिए.लालू जी और उनके माता जी के समय में जो जो होता था उसी के चलते पूरे बिहार की छवि खराब हुई.लालू यादव के कारण एक समय में बिहारी कहलानी शर्म की बात होती थी.लालू यादव के कारण बिहारी को दूसरे राज्य में जाना पड़ता था नौकरी तलाशने के लिए एक समय था कि बिहार में 18 साल के ऊपर होने पर रोजगार और काम धंधा का कोई आश ही नही रहता था.लालू यादव ने पूरे बिहार को बेरोजगार बनाया.

 

Share This Article