गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना कहा इफ्तार करते हैं तो आप तुष्टिकरण की बात नहीं करते हैं तो नवरात्रि मे क्यों..।

Patna Desk

 

बिहार में बड़े पैमाने पर नवरात्रि का आयोजन किए जाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इफ्तार करते हैं तो आप तुष्टिकरण की बात नहीं करते हैं लेकिन अगर नवरात्रि जो सनातन त्यौहार है हिंदुओं का अगर वह हमलोग करते हैं तो इसको तुष्टीकरण से जोड़ा जाता है आखिर क्यों..? गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन के बगैर है क्या..?

वही दुर्गा जी की प्रतिमा को विसर्जन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो तत्व नीतीश कुमार जी को प्रिया हैं जो फि का झंडा उठाते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री मूर्ति को इस गली से नहीं उसे गली से उसे गली से नहीं इस गली से ले जाने की बात करते हैं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी में टोपी पहनने पर तंज करते हुए कहा की टोपी पहनने से लोगों को वोट मिलता है लेकिन हिंदुओं को वोट के लिए बांटा जाता है. वहीं दुर्गापूजा के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर भी गिरिराज सिंह नीतिश सरकार पर तंज कसा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनको मुसलमान की छुट्टी काटने की हिम्मत नहीं है लेकिन हिंदुओं की छुट्टी में कटौती करते हैं जिसको लेकर उनके मुंह पर बड़ा तमाचा लगा*उन्होंने कहा कि जब-जब हिंदू जागेगा उन्हें समझ में आएगा कि वोट बैंक यह भी हो सकता है. गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील की की हिंदू बनो नहीं तो यह लोग पाकिस्तान की तरह कुचल देंगे

कृषि रोड मैप गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि रोड मैप नालंदा नहीं है पूरा बिहार कल्याण दिखा की तरह दिक्षित नहीं है

वही शशि थरूर के बयान पर की राहुल गांधी या खड़गे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे उसे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को झटका लगा है अब क्या तैंतीस हजार का झटका लगेगा. अब क्या इनको निकाल करके बाहर कर दे.

TAGGED:
Share This Article