गिरिराज सिंह ने बढ़ती जनसंख्या पर जाहिर की चिंता, यूपी में बन रही नई जनसंख्या नीति का किया समर्थन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जनसंख्या वृद्धि दर को कम करने को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह शुरू से ही मुखर रहें हैं और वे एक खाश समाज को जनसंख्या बढोतरी के लिए खास तौर पर जिम्मेदावर ठहराते रहें हैं।विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह ने एक बार फिर से अपनी बात को दोहराई है। उन्होंने देश में बढ़ती जनसंख्या पर ना सिर्फ चिंता जताई बल्कि इसे देश के विकास में बाधक भी बताया है। उत्तर प्रदेश में भी आज योगी सरकार द्वारा जनसंख्या को चुनाव से जोड़कर बना रही नई जनसंख्या नीति का समर्थन किया है।

दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में ग्रामीण विकास जैसा अहम विभाग संभालने के बाद पहली बार गिरिराज सिंह तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे हैं । गिरिराज सिंह ने कहा कि आज विश्व जनसंख्या दिवस है भारतवंशियों को सोचने के लिए मजबूर कर रहा है यह बढ़ती हुई आबादी और जनसंख्या। जब हम अन्य देशों से तुलना करते हैं खासकर दो बड़े देश चीन और भारत को तो देखते हैं कि चीन ने 1979 में वन चाइल्ड पॉलिसी लाया था जिसके बाद चीन ने आबादी 60 करोड़ पर रोकने का काम किया जिस कारण वह विकास की ऊंचाई पाया है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चीन में हर मिनट 10 बच्चे जन्म लेते हैं जबकि भारत में हर मिनट के 31 बच्चे का जन्म हो रहा है जिससे 3 गुना का अंतर भारत और चीन में है। कई देशों की आबादी 1 करोड़ है जबकि भारत में प्रतिवर्ष दो करोड़ बच्चों का जन्म हो रहा है जो हमारे लिए विकास और सामाजिक समरसता के लिए उचित नहीं है अब समय आ गया है इसे राजनीतिक और वोट की नजर से नहीं देखते हुए देश के विकास की नजर से बढ़ती हुई जनसंख्या को देखना है। आज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जनसंख्या को चुनाव से जुड़ने जा रही है जो सही है इसके पहले असाम , राजस्थान समेत कई राज्यों ने जनसंख्या को चुनाव से जोड़ा है अब जरूरत है देश को और देश के अन्य राज्यों को भी जनसंख्या को चुनाव से जोड़ा जाए।

Share This Article