गुगल की सिक्योरिटी हुई अब और टाइट, 2-स्टेप वेरिफिकेशन इस्तेमाल करना होगा आसान…

Patna Desk

NEWSPR DESK- पूरी देश भर में ऐसा कोई नहीं है, जिसे गूगल के बारे में नहीं पता हो। इसी के चलते गुगल रोज रोज अपने युजर्श के लिए नए नए फीचर्स निकलता रहता है। बता दे की इसी क्रम में यूजर्स सिक्योरिटी हमेशा से गूगल के लिए अहम मुद्दा रहा है। इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार कोशिश करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Google अपनी 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) प्रोसेस के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है।

अपने वर्कस्पेस अपडेट ब्लॉग पोस्ट में Google ने जानकारी दी है कि हम इसे यूजर्स के लिए आसान बना रहे हैं। कंपनी ने यह बताया कि यूजर 2-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) कैसे चालू कर सकते हैं। यह प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा और एडमिन के लिए अपने 2SV को लागू करना आसान बना देगा।

नए अपडेट के साथ 2FA के लिए ओटीपी-आधारित वेरिफिकेशन की अब जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब यह है कि यूजर या तो वेरिफिकेशन एप्लिकेशन से जनरेट टाइम बेस्ड कोड चुन सकते हैं या वे एक फिजिकल सिक्योरिटी की कनेक्ट कर सकते हैं।

Share This Article