नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई की ‘स्पेशल क्राइम की टीम को सौंपी गई है। जिसका नेतृत्व स्पेशल क्राइम की डीआईजी गगनदीप गंभीर को सौंपी गई है।
बताया जा रहा है गगनदीप गंभीरसीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं और उन्हे गुजरात कैडर की तेजतर्रार महिला आईपीएस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। इनके नेतृत्व में पहले भी सीबीआई में कई स्पेशल क्राइम के मामलों को सॉल्व किया जा चुका है। बताया जा रहा हैगगनदीप गंभीर बिहार के सृजन घोटाले के साथ ही पत्रकार उपेंद्र राय मामले की जांच कर रही हैं। इसके अलावा वो अगस्ता वेस्टलैंड और भगोड़े शराब करोबारी विजय माल्या सहित अन्य मामलों की जांच कर रही टीम से भी जुड़ी हुई हैं।
बतां देंं सुशांत केस की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौपे जाने के बाद इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि मामले में जो लोग भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।