NEWSPR DESK- कैमूर शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा पैक्स अध्यक्षों के साथ धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा वैसे पैक्स जिनके द्वारा 40 प्रतिशत पूर्व से प्राप्त सीसी का उपयोग कर लिया गया है।
एवं 10 प्रतिशत सीएमआर जमा कर दिया गया है , उन्हें 20 प्रतिशत सीसी विमुक्त करने का निर्देश सहकारिता बैंक को दिया गया ताकि निर्वाध रूप से धान की अधिप्राप्ति की जा सके। बैठक में गुणवत्ता नियंत्रक के रूप में प्रतिनियुक्ति तीन प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को इस कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण तत्काल प्रभाव से हटाने एवं नए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने एसएफसी को दिया गया।
वहीं सीएमआर गिराने वाले पैक्सो की राशि 48 घंटे के अंदर सहकारिता बैंक को हस्तांतरित करने का निर्देश डीएम ने एसएफसी को दिया गया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।