गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम विभाग का छापा, गोल्ड स्मगलिंग को लेकर भागलपुर में छापेमारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में पटना कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि नवगछिया के रास्ते ट्रक से गोल्ड की स्मगलिंग की जा रही है। जिसको लेकर देर रात पटना से आई कस्टम विभाग की टीम और स्थानीय टीम के द्वारा राजस्थान नंबर की एक ट्रक को नवगछिया से पकड़ा गया और सभी अधिकारियों के समक्ष अभी उसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों के द्वारा ट्रक के हर एक हिस्से की जांच कर सोने की तलाश की जा रही है। इस मामले पर अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article