पटना : औरंगाबाद में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी मुकेश के नेतृत्व में खनन विभाग ने बड़ी सफलता पाई हैं। यहां खनन विभाग ने दाउदनगर पुलिस के साथ केरा नहर पुल के पास छापेमारी कर अवैध रूप से डंप किया गया बालू को जब्त किया है। जिसके बाद विभाग ने जब्त किए गए बालू को दाउदनगर थाना के जिम्मे सौपते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि खनन विभाग के पदाधिकारी ने बताया की मल्टीकॉम के प्रबंधक कमलेश गौरव ने खनन विभाग को सूचना गुप्त सूचना दिया था। इस सूचना में मल्टीकॉम के प्रबंधक कमलेश गौरव ने बताया था कि रविवार की रात में केरा नहर पुल के पास अवैध रूप से बालू डंप किया जा रहा है। वहीं मल्टीकॉम के प्रबंधक कमलेश गौरव की सूचना पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।
वहीं इस सूचना के बाद खनन विभाग की टीम द्वारा औचक छापेमारी की गयी तो नहर पुल के पास अवैध रूप से डंप किया गया करीब 15 से 20 ट्रक बालू जब्त किया गया है। वहीं खनन विभाग और पुलिस टीम को देख वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहे।