गुमला में सर्च अभियान के दौरा आईईडी ब्लास्ट, कोबरा का जवान जख्मी, एयर लिफ्ट कर भेजा गया रांची

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुमला में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी बम विस्फोट हो गया, जिसमें कोबरा का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को एयर लिफ्ट करवाकर रांची भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुमला के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में सुरक्षाबलों की टीम माओवादियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही थी, तभी वहां आईईडी बम विस्फोट हो गया। इसमें एक जवान मौके पर ही घायल हो गया। विस्फोट के बाद जिला पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की संख्या को बढाते हुए सर्च अभियान को चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद राज्य पुलिस के आलाधिकारी भी नजर बनाये हुए हैं।बताया जा रहा है कि हार्डकोर नक्सली बुद्धेश्वर उरांव और रविंद्र गंझु अपनी सुरक्षा के लिए जंगलों में IED बम बिछा रखा है। IED के चपेट में पुलिस औऱ ग्रामीण आ रहे हैं। हाल के महीनों में लोहरदगा और गुमला जिले के जंगलो में IED विस्फोट की पांच घटनाएं हुई है।जिनमें एक जवान और ग्रामीण की मौत हो गई थी।जबकि दो जवान और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Share This Article