गुरूवार को जागे मंगल, सीधे पहुंचे एनएमसीएच

PR Desk
By PR Desk

पटनाः प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़े को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल के हालात का जायजा लिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान एनएमसीएच के सभी वार्डों का दौरा किया। साथ ही अस्पताल में कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चर्चा में रहा है एनएमसीएच

एनएमसीएच को कोरोना हॉस्पीटल घोषित किया गया है। लेकिन यहां कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया था। पिछले कुछ दिनों से एनएमसीएच मीडिया और विपक्ष के निशाने पर था। खुद केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एनएमसीएच की सुविधाओं पर नाखुशी जाहिर की थी। वहीं राज्य सरकार की व्यवस्था को लेकर टीम को जानकारी देने पर अधीक्षक को हटा दिया गया था।

Share This Article