विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन की ओर से कैमूर जिले के गुलजार गार्डेन में ढाई दिवसीय संस्कारशाला प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण शास्त्री सत्संग प्रमुख के द्वारा किया गया। संचालन विश्व हिंदू परिषद कैमूर के जिला अध्यक्ष सुनील केशरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसंत भाई रथ केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद सत्संग प्रमुख उपस्थित रहे। उनके द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर में गोरक्षा, लव जिहाद एवं यूसीसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिले भर के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं इस समय कुछ संगठनों के द्वारा हिंदू के भोले भाले बच्चों को नशाखोरी की ओर ले जाकर के उनका भविष्य खराब करने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद जब वे नशा के शिकार हो जा रहे हैं तो उनका धर्म परिवर्तन कर दिया जा रहा है। इसलिए इस विषय को लेकर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। ताकि लोग इस आधुनिक लव जिहाद से बच सके। वही गोरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया। वही यूसीसी के समर्थन में भी विश्व हिंदू परिषद को सहयोग करने और उसके संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी देने का भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद लव जिहाद को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें बताया गया की कुछ लोग अपना नाम गलत बता कर छोटे-छोटे बच्चों को अपने प्रेम प्रसंग में फंसा लेते हैं इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन करा दे रहे हैं। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।
बताते चलें कि कैमूर जिले के विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील केशरी के अथक प्रयास से कैमूर जिले के गुलजार गार्डन में विश्व हिंदू परिषद का ढाई दिवसीय संस्कारशाला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। जिसे लेकर इनके द्वारा सभी तैयारियां की गई थी वही जिलेभर से विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को संगठित करके इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। ढाई दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने भाग लिया और विश्व हिंदू परिषद के नीतियों के संबंध में जो प्रशिक्षण दिया गया उसको ग्रहण किया। आज जिस तरह से हमारे हिंदू समाज को संस्कार एवं अपने संस्कृति से दूर ले जाने का काम किया जा रहा है उससे सतर्क रहने के लिए विश्व हिंदू परिषद के द्वारा पूरे भारत में प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। इसी दरमियान कैमूर जिले में भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया और लोगों को अपनी संस्कृति और संस्कार के प्रति सजग रहने और जागरूक रहने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अरविंद आर्य, अमित ट्विंकल, अमरनाथ आर्य, मंटू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।