गुस्साए छात्र-छात्राओ ने के.के पाठक के सरकारी आवास को घेरा,गो बैक के लगाए नारे

Patna Desk

शिक्षा विभाग के ACS के.के पाठक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पटना स्थित उनके सरकारी आवास को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।

गुस्साए छात्र-छात्रा के.के पाठक गो बैक के नारे लगा रहे थे। लेकिन बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को जबरन वहां से हटा दिया। छात्रों में केके पाठक के खिलाफ भारी नाराजगी देखी जा रही है।दरअसल शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का पद संभालने के बाद से ही केके पाठक अपने फैसलों के कारण लगातार लोगों की नजर में हैं।

कभी दीपावली की तो कभी ईद की छुट्टी रद्द करना तो कभी शिक्षकों का वेतन काटने वाली खबरें अखबारों और सोशल मीडिया में सुर्खियां बन रही हैं। केके पाठक के फैसलों से सरकार को भी फजीहत झेलनी पड़ रही है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी के.के पाठक को लेकर भारी हंगामा हुआ था।

Share This Article