गूगल ने लांच किया अपना मोबाइल ऐप, घंटों का काम चुटकियों में…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अगर ऑफिस में आपका बॉस आपको 1500 पेज का एक डॉक्यूमेंट थमा कर उसे महज 1 घंटे में समराइज करने को कहे, या फिर आपको एक साथ 100 ईमेल्स को पढ़कर 15 मिनट में उनका सार लिखने को कहे तो आपकी क्या हालत होगी? जाहिर है किसी भी व्यक्ति के लिए इतना काम एक-दो घंटे में कर पाना मुमकिन ही नहीं है. परंतु एक ऐसी चीज है जो आपको सिर पर पड़े इस काम को चुटकियों में कर सकती है. आपके बॉस ने अगर आपको 1 घंटे का समय दिया है तो उस चीज की मदद से आप वह पूरा काम 10 मिनट में निपटा सकते हैं. ऐसी चीज क्या है? वह है गूगल का पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल, जिसका नाम जेमिनी एडवांस (Gemini Advanced) है.

इसमें लेटेस्ट जानकारी ये है कि अब एआई टूल जेमिनी की ऐप लॉन्च कर दी है. भारत में यह ऐप 9 भाषाओं में उपलब्ध है – हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू. बता दें कि अभी तक इस टूल आप इस्तेमाल केवल ब्राउजर के माध्यम से ही किया जा सकता था.

 

 

Share This Article