NEWSPR डेस्क। खबर बेगूसराय से है। जहां एक रेप पीड़िता की डेड बॉडी पंखे से लटके मिली। बता दें कि साल 2020 में लड़की के साथ गैंग रेप हुआ था। जिसकी 8 जुलाई तो सुनवाई होने वाली थी। तीन लोगों को उसका आरोपी बनाया गया था। वहीं सुनवाई से पहले ही उसकी लटकी हुई लाश मिली है।
पीड़िता के पिता का दावा है कि उनकी बेटी के पैर जमीन से सटे थे। उसके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे। ऐसे में वो आत्महत्या कैसे कर सकती है। दावा है कि गैंगरेप के दोषियों ने ही उनकी बेटी को मार डाला। बता दें कि लड़की इसी साल पीड़िता मैट्रिक में फर्स्ट डिविजन से पास हुई थी। इंटर में उसका एडमिशन होना था। परिजनों का कहना है कि पीड़िता किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकती। पिता का दावा है कि उसके पैर जमीन पर थे। हाथ पीछे की तरफ थे।
वहीं इस मामले में एक आरोपी अभी जेल में बंद है। जबकि दो फरार चल रहे हैं। पीड़िता के पिता ने कहा कि दोनों आरोपियों ने ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के गांव की है। पुलिस ने गुरुवार की रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। वीरपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।