गैरेज की आड़ में चल रहे अवैध मिनिगन का खुलासा, दो हथियार निर्माता भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुंगेर से है। जहां गैरेज की आड़ में चल रहे अवैध मिनिगन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। जहां से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार के साथ दो निर्माता को भी गिरफ्तार किया गया है। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के डीडी तुलसी रोड में पुलिस ने करवाई करते हुए इसका खुलासा किया है।

मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को गुप्त सूचना मिली कि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के डीडी तुलसी रोड स्थित एक गैराज में अवैध रूप से हथियार निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। वहीं सूचना के बाद एसपी ने ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु और जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में डीआईओ की टीम को शामिल कर एक टीम का गठन किया।

टीम के द्वारा उक्त जगह छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने शैलेश कुमार शर्मा उर्फ टुन्ना शर्मा और मो नोमान को हथियार बनाते गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से पांच अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया। इस मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई है। मौके से हथियार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शैलेश कुमार पूर्व में भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस गहराई से मामले का अनुसंधान कर रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article