गोपालगंज पुलिस ने दो शातिर अपराधियों पर कसा शिकंजा, देसी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को मीरगंज थाना क्षेत्र से देसी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी एसपी आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दी।

बता दें कि आज से 4 दिन पूर्व मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ मोड़ पर फेंड्रल बैंक के पास दहशत फैलाने के नियत से अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग की घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद एसपी आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल सर्विलांस के आधार पर कारवाई करते हुए मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप से दो अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए बदमाशो की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव निवासी अनवत शाह के पुत्र रवि कुमार साह और हथुआ थाना क्षेत्र के मुरेड़ा गांव निवासी कालीचरण राम के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक और बुलेट भी बरामद किया है। वही गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अपराधियों ने श्रीपुर ओपी थाना अन्तर्गत बीडीसी पति सरफराज को गोली मारने एवं मोटरसाईकिल लूट की घटना में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार किया है। साथ ही इनके पास से बरामद की गईं मोबाइल फोन से व्यवसायी अनिल कुमार को रंगदारी के रूप में रूपया माँगने का भी साक्ष्य पाया गया है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article