NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के मीरगंज थाना के नरैनिया एसबीआई बैक के पास एक जिला प्रशासन लिखी तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी कपिल देव पंडित के पुत्र हरि किशुन पंडित के तौर पर हुई है। घायल युवक नगर थाना के गोसाई टोला निवासी घोघी पण्डित के पुत्र मुंद्रिका पण्डित है।
घटना के बारे में बताया जाता है की हरि किशुन पंडित अपने मित्र मुंद्रिका पण्डित के साथ बाइक द्वारा बस पकड़ने के लिए हथुआ बस स्टैंड आ रहे थे। इसी दौरान जब वह मीरगंज के नरैनिया एसबीआई बैक के पास पहुंचे तभी एक जिला प्रशासन लिखी तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित टाटा हैरियर गाडी ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज़ था की बाइक सवार हरि किशुन पंडित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने गाडी सहित कि चालक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…