गोपालगंज में ज्वेलर्स की दुकान से लगातार लूट को लेकर व्यवसायियों का फूटा गुस्सा, दुकानों को बंद कर धरने पर बैठे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में चार दिन पहले थावे बाजार स्थित जय दुर्गे ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े हुई 60 लाख की गहने कि लूट की घटना के बाद अब जिले के सर्राफा व्यवसायियों का सब्र टूट चुका है। बता दें कि अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद आज गोपालगंज जिले के थावे बाजार और मीरगंज बाजार बंद कर व्यवसाई धरना पर बैठ गए।

प्रदर्शन में शामिल व्यवसायियों का कहना है कि लगातार गोपालगंज के अन्य इलाकों में स्वर्ण व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है। जिसको लेकर पूरे जिले के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। मीरगंज नगर के मरछिया देवी चौक पर व्यवसायियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी एवं स्वर्ण व्यवसाइयों की सुरक्षा बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन कर रहे है।

बता दें की आज से कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने उचकागांव थाना इलाके के अरना में स्वर्ण व्यवसाई को निशाना बनाया था।  जबकि विजयीपुर थाना इलाके कुटिया और भोरे थाना इलाके के लाला छापर पोखरे पर भी बाइक सवार बदमाश स्वर्ण कारोबारी को निशाना बना चुके हैं। वहीं इस मामले को लेकर जब गोपालगंज एसपी आनंद कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि स्वर्ण दुकान से हुए लूट कांड मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है, बहुत जल्द अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे, जिले में व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article