गोपालगंज में दिनदहाड़े हथियार लहराते बैंक के अंदर पहुंचे लूटेरे, फिर हो गया कुछ ऐसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में एक निजी फाइनेंस बैंक कर्मचारियों की सूझबूझ से लूट की एक बड़ी वारदात होने से टल गई। मामला भोरे थाना क्षेत्र के भोरे बाजार स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का है। जहां चार की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार लहराते बैंक के अंदर पहुंच लूटपाट की कोशिश की।

इस दौरान बदमाशों ने फाइनेंस बैंक कर्मियों से लॉकर की चाबी मांगी। वहीं चाबी नहीं देने पर कर्मियों को पिस्तौल की बट से बदमाशों ने पीटा और फिर एक कमरे में बंद कर रुपए की तलाशी करने लगे। बैंक प्रबंधक ने बताया कि बदमाशों के हाथ में पिस्तौल थे। घटना के समय सुरक्षा गार्ड नहीं थे। चार खाताधारक बैंक में अपने कार्य को लेकर आए थे।

इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाश पहुंचे जिसमें एक सड़क पर पहरा दे रहा था, दूसरा गेट पर खड़ा था और दो लोग हथियार लिए अंदर आए और लॉकर की चाबी मांगने लगे। लॉकर की चाबी नही देने पर बैंक मैनेजर को बदमाशों ने पिस्टल की बट से पीटना शुरू कर दिया। वहीं तीन अन्य बैंक कर्मियों को बदमाशों ने शौचालय में बंद कर दिया। वही इस बीच बदमाशो ने बैंक में चारों तरफ लॉकर की चाबी और कैश रुपया ढूंढने लगे। बैंक से जब रुपया नहीं मिला तो बैंक में लगे सीसी कैमरा, दिविआर और कंप्यूटर सीपीयू को तोड़ दिया और सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article